मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। कथित तौर पर श्रम विभाग की साइट कुछ जालसाजों की तरफ से हाइजैक कर लिए जाने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर चुके कामगारों के पेमेंट रोक दिए थे। पोर्टल पर लगा लॉक खोले जाने के बाद उन्हें अब पेमेंट जारी करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। तीन हफ्ते तक पेमेंट जारी करने पर रोक रही। इस दौरान मुरादाबाद में साठ से अधिक कामगारों का करीब पचास लाख रुपये से ज्यादा का पेमेंट जारी होने से अटक गया। इन कामगारों ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, प्रदेश के कुछ जिलों में विभाग के पोर्टल के जालसाजों के कब्जे में आ जाने की जानकारी मिलने के बाद पेमेंट जारी करने की प्रक्रिया रोक दी गई ...