अररिया, अगस्त 25 -- अब तक अररिया जिले में 38 प्रतिशत विद्यालयों का ही ई शिक्षाकोष एप पर 75 प्रतिशत उपस्थिति हो सका अपडेट अररिया, वरीय संवाददाता पोर्टल पर बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अपडेट करने में अररिया जिला फिसड्डी है। ऐसे में इन बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगी, यही सबसे बड़ा सवाल है। विभाग की ओर से सख्त हिदायत दिये जाने के बावजूद अररिया जिले में ई शिक्षाकोष एप पर छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति की अपडेटश प्रक्रिया काफी धीमी है। इसकी दयनीय स्थिति का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि लाख प्रयास के बावजूद जिले में अब तक केवल 38 प्रतिशत विद्यालयों ने ही ई शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अपडेट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 2192 विद्यालयों को पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति अपड...