भभुआ, जून 9 -- रामपुर। शिक्षा विभाग द्वारा रामपुर प्रखंड में अभियान चलाकर वैसे बच्चों का नामांकन किया है, जो विद्यालय से बाहर थे। ऐसे सभी नामांकित बच्चों की सूची ई शिक्षा कोष पोर्टल पर 24 घंटे में अपलोड करने का निर्देश बीईओ तेजस्वी आनंद द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। युवा कांग्रेस 12 को करेगी प्रदर्शन भभुआ। शहीद भवन में युवा कांग्रेस के कैमूर प्रभारी श्रीनिवास राठौर ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है। काफी युवा बेरोजगार हैं और बिहार से इनका पलायन हो रहा है। यह युवाओं के लिए बड़ी समस्या है। राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ में 12 जून को रोजगार कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर संपर्क अभियान चलाया...