भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दाखिल फॉर्म दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत रिसीव करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधितों को विशेष हिदायत भी दी है। डीएम ने तमाम एआरओ और सुपरवाइजरों के साथ ऑनलाइन मीटिंग में सभी विधानसभाओं की प्रगति जानी। सुपरवाइजरों ने बताया कि करीब 10 फीसदी मतदाताओं का पता ढूंढने में दिक्कत हो रही है। डोर-टू-डोर जाने के बाद भी ऐसे मतदाताओं का पता नहीं चल रहा है। इस पर वार्ड स्तर के समाजसेवियों की मदद लेने का आदेश दिया गया है। इधर, डीएम डॉ. चौधरी सोमवार दोपहर एसडीओ कार्यालय में चल रहे डाटा अपलोडिंग कार्य को देखने गए। यहां भागलपुर विधानसभा का काम चल रहा है। पूरे विधानसभाओं की प्रग...