अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा। बीएसए डा.मोनिका ने स्वच्छ विद्यालय रजिस्ट्रेशन एवं इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रगति के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैठक की। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी, जिसमें उन विद्यालयों के नाम मांगे गए हैं, जिन विद्यालयों ने अब तक पोर्टल पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं इंस्पायर अवार्ड में कार्य को पूर्ण नहीं किया। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन विद्यालयों के नाम उपलब्ध कराए व कार्रवाई प्रस्तावित करें, जिन्होंने अब तक स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं इंस्पायर अवार्ड का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कार्य पूर्ण नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...