औरैया, जनवरी 12 -- औरैया, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कई अधिकारियों पर कार्रवाई की और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद को समय पर बेहतर इलाज मिलना चाहिए ताकि कोई भी असहज महसूस न करे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को आमजन धरती का भगवान मानते हैं, इसलिए मरीज परेशान न हों और स्वस्थ होकर लौटे, यह उनकी जिम्मेदारी है। बैठक में 50 शैय्या अस्पताल में तैनात डॉ. प्रेमा यादव के रवैये पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि आगामी माह में उनके द्वारा शल्य चिकित्सा के माध्यम से प्रसव न कराए जाने तक उनके वेतन आहरण पर रोक लग...