हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- पोते को पैसे निकालने एटीएम भेज महिला ने साढ़े 58 हजार रुपये गंवा दिए। एटीएम बूथ पर आरोपी ने मदद के बहाने बच्चे से डेबिट कार्ड बदल दिया था। इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रमा विहार कॉलोनी जमालपुरकलां निवासी कमलेश चौधरी पत्नी चेतन सिंह ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने अपने पोते सक्षम पुत्र विजय सिंह को पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड देकर एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर भेजा था। लेकिन, एटीएम कार्ड डालने के बावजूद रुपये नहीं निकले। वहां मौजूद एक युवक ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। पोते को इसका आभास नहीं हुआ और वह रुपये लिए बिना घर लौट आया। इसके बाद आरोपी ने बदले गए कार्ड से खाते से रुपये निकाल लिए। 14 नवंबर की सुबह खाते से द...