संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी के उरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पौत्री ने प्रेम-संबंध छिपाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर वृद्धा की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी। दरअसल, दादी ने उसे रात को प्रेमी के साथ देख लिया था। पहले तो पौत्री ने यह बात किसी से न बताने को कहा पर दादी नहीं मानी तो वारदात को अंजाम दे डाला। उधर, पुलिस ने 32 घंटे के भीतर ही इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया, जबकि उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। शुक्रवार सुबह कोंच भदेवरा में परमा देवी का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस के मुताबिक परमा देवी, अपनी 21 वर्षीय नातिन पल्लवी के साथ घर में थी। उसका बेटा कृष्णबिहारी घर से दूर पशुबाड़े में सोया था। सुबह पल्लवी ने बताया था कि जब वह सुबह सोकर उठी तो दादी का शव चारपाई पर पड़ा ...