सीवान, जुलाई 14 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के महना गांव में छापेमारी कर पोता के हत्या के मामले में फरार चल रहे दादा को शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित जमुना राम है। उसके खिलाफ उसकी हीं बहू सविता देवी ने 16 जून को थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके पुत्र अर्जुन राम को मारपीट कर घायल कर दिया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की माता के आवेदन पर दादा सहित 13 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई थी। शनिवार को इस मामले के मुख्य आरोपित मृतक के दादा को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई।थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपित को रविवार को जेल भेज दिया गया तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ...