गोड्डा, जून 8 -- पोड़ैयाहाट। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा पोड़ैयाहाट फोरलेन निमार्णाधीन मुख्य मार्ग राइस मिल के समीप बलेनो कार वाहन व मोटरसाइकिल वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 11:00 बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की हंसडीहा थाना क्षेत्र बनियारा गांव निवासी शकील बीबी (22) वर्ष आमुदालीब अंसारी (24) वर्ष शाहिद अंसारी (17) वर्ष अपने गांव से थाना क्षेत्र के तालझारी गांव त्योहार मनाने आ रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा गोड्डा की ओर से तेज रफ्तार बलेनो कार वाहन आगे चल रहे ट्रक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और घिसाड़ते हुए सड़क सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। घटना में मोटरसाइकिल वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो ...