गोड्डा, अक्टूबर 12 -- पोड़ैयाहाट।एक संवाददाता दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत मंडल की 62 वीं जयंती उनके पैतृक गांव बक्सरा में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुवात उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर किया। उसके उपरांत जनार्दन भाई शिक्षण संस्थान विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व राज्य सभा सांसद अभयकांत प्रसाद, गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल, अधिवक्ता सर्वजीत झा,समाजसेवी श्यामानंद वत्स, प्रोफेसर मनोज कुमार , महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जयंती कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा की प्रशांत कुमार एक गांधी वादी विचार के नेता थे उनकी सादगी को लोग हमेशा याद करेंगे उन्होंने विधायक रहते हुए कभी घमंड नहीं किया गरीबों के सेवा के लिए हमेशा कार्य किया। अमित मंडल ने अपनी बा...