चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति के मौके पर पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न इलाकों खासकर कुड़मी बहुल इलाकों में टुसू पूजा का आयोजन किया गया। अनुमंडल को चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, कराईकेला, आनंदपुर, मनोहरपुर सहित आस पास के इलाकों में बुधवार को धूमधाम से टुसू पूजा का आयोजन किया गया। जहां गांव की अविवाहित युवतियों द्वारा गांव गांव में भव्य पंडाल बनाया गया और उसमें टुसू की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। कुड़मी बहुल इलाकों में पिछले एक माह से अविवाहित युवतियां शाम के समय टुसू देवी की गीत गाती थी। अब टुसू की प्रतिमा स्थापित कर संध्या में पारंपारिक नृत्य का आयोजन कर रही है। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों में काफी उत्साह दिख कर रहा है। चक्रधरपुर के नगर पर्षद के पीछे स्थित हरिजन बस्ती, चक्रधरपुर रेलवे क्षे...