घाटशिला, दिसम्बर 14 -- पोटका,संवाददाता। ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत कुम्हार सशक्तीकरण कार्यक्रम (खनिज आधारित उद्योग) का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को प्रखंड के पोड़ाडीहा, शंकरदा और आसनबनी पंचायत में स्वयंसेवी संस्था मुक्तिधाम फाउंडेशन जमशेदपुर के द्वारा शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ने कहा कि मुक्तिधाम फाउंडेशन का झारखण्ड राज्य में गठन वर्ष 2022 में हुआ था। हमारी संस्था का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के उन सभी जरूरतमंद गरीब, असहाय एवं अशिक्षित लोगों को शिक्षा, स्वाथ्य, खेल, हस्तकला एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जागरूक करना एवं राज्य सरकार के सभी जनहित योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाना है। हमारे संस्थान का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को सशक...