किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि. द्वारा संचालित टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई पोठिया का संचालन अब जीविका दीदी के द्वारा किया जायेगा। गुरुवार को जीविका दीदी द्वारा संचालपित इस प्रोसेसिंग व पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने महानंदा जीविका एफपीसी के शेयरधारक जीविका दीदियों को को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज जिला में चाय पत्ती की खेती और पत्ता तोड़ने के कार्य से जुड़े किसानों के लिए यह लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि हमारी जीविका दीदियां, नारी शक्ति हैं। वे अब टी फैक्ट्री का संचालन करेंगी। चाय पत्ता की खेती करने वाली किशनगंज की जीविका दीदियों के लिए आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनेगा। आने वाले समय म...