किशनगंज, जनवरी 25 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड में मुख्य रूप से चार स्थानों पर जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। जिसमें किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित तैयबपुर बाजार, खारना गांव स्थित महानंदा पुल, चिचुआबाड़ी चौक, ठाकुरगंज इस्लामपुर पथ स्थित पोठिया चौक और रामगंज बेलुआ सड़क स्थित दामलबाड़ी बाजार शामिल है। यातायात के लिए उक्त सड़क कितना महत्वपूर्ण किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क जो पोठिया ही नहीं पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगंज के काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उक्त सड़क से पड़ोसी देश नेपाल की सीमा गलगलिया तक जाने, जिला मुख्यालय, अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, रेफरल अस्पताल छतरगाछ सहित स्कूल कॉलेज तक के लिए एक मात्र सड़क है। इस प्रकार ठाकुरगंज से चिचुआबाड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर बाजार और मंडी तक के लिए एक मात्र सड़क है। यही स्थिति बेलूआ से र...