घाटशिला, जनवरी 29 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के माटकू गांव निवासी विमल मंडल को नाबालिग युवती संग बहला-फुसलाकर कर भगाने एवं दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी सन्नी टोपो ने कहा कि नाबालिग युवती के पिता ने थाना में दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि माटकू गांव निवासी विमल मंडल 23 जनवरी को मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। इसके पूर्व वर्ष 2024 में भी विमल द्वारा ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी के विरुद्ध नाबालिग संग दुष्कर्म के सुसंगत धारा व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...