घाटशिला, जनवरी 15 -- पोटका, संवाददाता। राजनगर व पोटका प्रखंड की सीमा पर स्थित तिलाईपहाड़ में मां ठाकुरानी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान और भक्तिभाव के साथ गुरुवार को हुई। इस दौरान जय मां ठाकुरानी के जयकारों से पूरा पहाड़ी स्थल गूंज उठा। इस अवसर पर डांगरडीहा, सिजुलता, हेंसल, पाटा हेंसल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ढोल-नगाड़े बजाकर श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुंचे और मां की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 200 फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर हुई पूजा हेंसल गांव में नायके बाबा भीम सरदार एवं ग्राम प्रधान अशोक गोप के पुत्र मनिन्द्र गोप द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भक्तों का जत्था पाटा हेंसल स्थित ठाकुरानी मंदिर पहुंचा, यहां भी पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु करीब 200 फीट ऊंचे तिलाई पहाड़ की चोटी पर चढ़े और कु...