लातेहार, जुलाई 13 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी का जनजागरण अभियान के तहत पोचरा सड़क की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाया है। पोचरा सड़क का टेंडर दो वर्ष पूर्व हो चुका है और कार्य भी शुरू हुआ,लेकिन सड़क अब भी चलने लायक नहीं बना है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। वहीं जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि मोंगर पंचायत के हरखा में नगर पंचायत के द्वारा बनाए गए भवन को देखकर कहा कि रोज नगर पंचायत नए भवन के लिए टेंडर निकाल रहा है। परन्तु करोड़ों रुपए खर्च करके इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है । यह आम जनता के साथ अन्याय है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण ने पार्टी के पदाधिकारियों ने समक्ष समस्याओं को रखा। मौके पर विका...