लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सुभाषचंद्र बोष क्लब पोचरा के तत्वावधान में आयोजित 19वीं डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले 31 को खेला जाएगा। इससे पूर्व खेले गए रोमांचक मुकाबलों में पोचरा क्रिकेट क्लब ने डीसीसी लातेहार को पराजित किया। वहीं कजरिया इलेवन क्रिकेट क्लब, करकट ने लोटो क्रिकेट क्लब, लोटो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी तरह कोढ़ास क्रिकेट क्लब ने एलसीसी लातेहार को मात दी, जबकि डुड़वा क्रिकेट क्लब, लातेहार ने सासंग क्रिकेट क्लब, सासग को पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला आज सुबह 10:00 बजे से कोढ़ास क्रिकेट क्लब बनाम डुड़वा क्रिकेट क्लब लातेहार के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11:30 बजे से कजरिया इलेवन क्रिकेट क्लब, करकट बनाम पोचरा क्रिकेट क्लब पोचरा ...