सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- पुपरी। शौच के लिए घर से निकले बालक की मौत पोखर में डूबकर हो गई है। मृतक की पहचान चैनपुरा परसौनी टोल निवासी सुरेंद्र मुखिया के 13 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पोखर से निकाल लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन ने बताया कि राजा कुमार अपने घर से सरेह की ओर शौच के लिए निकला था। काफी समय तक राजा के घर नही लौटने पर उसकी खोजखबर शुरू कर दी गई। बाद में पोखर में राजा कुमार के शव को उपलता देख लोगों ने हल्ला किया। जिसके बाद लोग जुटे व शव को बाहर निकाला। बालक में जीवन होने की संभावना को लेकर उसे एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने बालक राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया है। ग्रामीणों ने आशंका जतायी की पोखर के पा...