बेगुसराय, जनवरी 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के अधेड़ स्वच्छताकर्मी सीताराम रजक का इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। सोमवार को बेहोश होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। स्वच्छता कर्मी के निधन होने की खबर सुन मुख्य पार्षद पिंकी देवी, पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह उनके आवास पसपुरा पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीताराम बाबू 13 साल से नौलखा पोखर की नियमित रूप से सफाई करते थे। वे नियमित रूप से सफाई के अलावा पोखर में पलने वाली मछलियां व कछुआ को खाना भी खिलाते थे। उन्होंने बताया कि सीताराम बाबू व कछुआ के बीच इतना प्रेम था कि पोखर पर एक आवाज लगाने पर पानी के अंदर से कछुआ खाना खाने के लि...