कटिहार, जून 12 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पान टोला वार्ड संख्या एक के 2 वर्षीय बालक आनंद कुमार की पोखर में डूबने से हुई मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण बच्चों को पोखर से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा ले कर गया । जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक आनंद कुमार माता-पिता का एकलौता पुत्र था । मृतक बालक के पिता राजा उरांव हरियाणा में मजदूरी का काम करता है जो अभी फिलहाल घर में नहीं है। मां अजीता देवी घर में अकेली थी और घर के कामकाज में व्यस्त थी। माता अजीत देवी एवं परिजनों ने बताया कि बालक घर के सामने बस के बगीचे में खेल रहा था । गर्मी से बचने के लिए बांस के पेड़ के करीब में बैठा था। मां घर में काम कर रही थी और बच्चा खेलते खेलते बगल के तालाब...