गाजीपुर, जून 15 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय में पोखरे से जबरदस्ती मछली मार लेने और थाने में सुनवाई नहीं होने पर 45 वर्षीय दरोगा बिंद चंडी माता मंदिर के पास स्थित जियो कंपनी के टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने काफी समझाया पर नहीं माना। सूचना पर एसडीएम और सुहवल इंस्पेक्टर पहुंचे और मछली मारने वाले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब युवक टावर से नीचे उतरा। जमानियां के बसुहारी निवासी दरोगा बिंद ने बताया कि यह पोखरा 2016 से ही मछली पालन के लिए महजीवी सहकारी समिति चक्काबांध के नाम से आवंटित था। जिसकी रखवाली वह काफी दिनों से करता आ रहा है। लेकिन एक दिन पूर्व ढढनी के ही एक व्यक्ति ने पोखरे से करीब 30 हजार रुपये की मछली मार लिया। इस पूरे मामले की शिकायत करने दरोगा थाने पर पहुंचा तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिससे क्षुब्ध ...