महाराजगंज, सितम्बर 7 -- बहुआर। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के ग्राम गिरहिया स्थित एक पोखरा में रविवार को ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को देखा, इसे देखने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। ग्राम गिरहिया स्थित पोखरे में मगरमच्छ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना ग्राम प्रधान पूनम देवी ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग द्वारा भेजी गई टीम के रामबचन साहनी, राजेश, कुलदीप, विजय सिंह मौके पर पहुंचे। टीम ने मगरमच्छ को पोखरे से रेस्क्यू कर दर्जीनियां ताल में सुरक्षित छोड़ दिया। रेंजर सुनील राव ने बताया कि गिरहिया पोखरे में आए मगरमच्छ को रेस्क्यू करके दर्जिनिया ताल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...