गाजीपुर, जनवरी 23 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव निवासी 16 वर्षीय वसीम शाह शौच करते समय पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद अन्य लड़कों ने शोर मचाया तो उसके पिता पहुंचे और बचाने के लिए तालाब में कूद गए। पिता भी डूबने लगे तो लोगों ने किसा तरह बचा लिया। लेकिन किशोर की डूबने से मौत हो गयी। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नसीम शाह का 16 वर्षीय बेटा वसीम सुबह करीब 10 बजे घर से शौच के लिए गांव के कुरैशी मोहल्ला स्थित तालाब के पास गया था। तभी अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब गया। जानकारी मिलने के बाद पिता नसीम और ग्रामीण पहुंचे। बेटे को बचाने के लिए पिता भी कूद गए लेकिन वह भी डूबने लगे। ग्...