बक्सर, दिसम्बर 16 -- पेज पांच की लीड ----- शिकायत पशुओं को पानी पिलाने से लेकर मछली पालन और घरेलू उपयोग के लिए लोग नियमित रूप से आते-जाते हैं, ऐसे में करंट फैलने की आशंका सार्वजनिक पोखरा ग्रामीणों के दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है जनता दरबार के बाद तुरंत पोखरे का स्थल निरीक्षण किया 11 हजार वोल्ट तार के पीलर हटाने का आश्वासन दिया गया फोटो संख्या- 14, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव के नेनुआ गांव में आयोजित जनता दरबार के दौरान पीड़ितों की समस्या सुनते थानाध्यक्ष संजय सिन्हा। डुमरांव, संवाद सूत्र। "दरोगा जी, पोखरा में करंट आवे ला, जान जाए के हमेशा डर बनल रहेला।" मंगलवार को यह दर्द भरी आवाज उस समय गूंजी, जब स्थानीय थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में जनता दरबार का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पोखरे में फैल रहे करंट और उससे जान-माल को हो रहे ख...