आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के अतलस पोखरा के समीप पोखरे के भीटे पर अतिक्रमण कर रखे गए गुमटी को शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर-ट्राली पर लदवा कर हटवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान बदरका पुलिस चौकी की टीम भी मौजूद रही। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया है। गुलशन प्रजापति का कहना है कि उसकी दुकान को प्रशासन ने पोखरे के भीटे पर बताया। जबकि इसी दुकान को पिछले वर्ष जांच में प्रशासन ने सड़क के किनारे बताया गया था। लेकिन अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए उसकी दुकान के पीछे लोग पड़े थे। गुलशन के अनुसार वहीं अकेला घर में कमाने वाला है। पिता नहीं है। मां चौका बर्तन करके काम करती है। दो महीने पहले भी तहसीलदार आकर उसे थप्पड़ मारे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार को हटना पड़ा था। लेकिन ...