संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा-चुरेब मार्ग के बजहरा के मोड़ स्थित पोखरे पर रेलिंग न लगने से रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण रेलिंग लगाने के लिए विभाग से मांग कर चुके हैं मगर आज तक रेलिंग नहीं लग पाई। रेलिंग न लगने से अब दर्जनों हादसे हो चुके हैं। ग्राम प्रधान इरशाद अहमद के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने रेलिंग लगाने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में एडवोकेट इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद इब्राहिम, जयचंद यादव, असद, फुजैल अहमद, रामनिवास, इरफ़ान अहमद, महादेव, रवि प्रकाश, अब्दुल्लाह, नीतीश कुमार, अब्दुल करीम आदि ग्रामीणों ने बताया कि पोखरा सड़क से सटा है साथ ही पोखरे के पास अंधे मोड़ मोड़ है। रेलिंग न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्राम प्रधान ने बताया पोखरे के पास रे...