टिहरी, सितम्बर 5 -- प्रशासन से मांग के बाद अब प्रतापनगर के आपदा प्रभावित गांव पोखरी का भूवैज्ञानिक व तहसील की टीम संयुक्त निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी जनपद में दैवीय आपदा से प्रतापनगर विकासखंड का पोखरी गांव के लगभग 45 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, कहा कि पोखरी गांव के 45 से 50 मकान आपदा की चपेट में आ आये हैं, जो कि अब रहने लायक नही हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ डीएम निकिता खंडेलवाल से मुलाकात कर गांव का भू वैज्ञानिक टीम से सर्वेक्षण और स्थानीय लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई थी। जिस पर डीएम ने भूवैज्ञानिकों को स्थलीय निरीक्षण करने व तहसील प्रशासन प्रताप नगर को तत्काल प्रभाव से निर्देश करते दिये हैं कि संयुक्त निरीक्षण कर रिप...