देवरिया, अगस्त 27 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत भटनी के वार्ड नं.7 रामपुर खुरहरिया में स्थित एक पोखरे के सौन्दर्यीकरण में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वार्ड के लोगों ने सौन्दर्यीकरण कार्य में की गई अनियमित्ता की जांच कराने की मांग की है। नगर पंचायत के वार्ड नं. 7 में स्थित एक पोखरे के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव पास होने के बाद 30 लाख रुपये की धनराशि खर्च कर पोखरे के किनारे इण्टरलाकिंग व सीढ़ी का निर्माण कार्य कराया गया। वहीं प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाए गए। पोखरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फव्वारा भी लगवाया गया। निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त की 7...