मऊ, दिसम्बर 28 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के निर्देश पर कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कोपागंज थाने के पीछे बनी पोखरी के अधूरे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की कि पोखरी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा केवल दिखावटी तौर पर थोड़ा-सा काम कराकर निर्माण रोक दिया गया है, जिससे पोखरी उसी हालत में पड़ी हुई है। लोगों ने कहा कि अधूरी और खुली पड़ी इस पोखरी से लगातार खतरा ब...