चंदौली, जुलाई 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित दामोदरदास पोखरा में गुरुवार की दोपहर मछली मार रहे अधेड़ का पैर अचानक से फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी वार्ड नंबर 12 निवासी 50 वर्षीय सुरेश चौहान राजगिर मिस्त्री का काम करता था। गुरुवार की दोपहर नई बस्ती पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित दामोदरदास पोखरे में कटिया से मछली मार रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं पोखरा के समीप लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ग्रामीणों की मदद से अधेड़ को बाहर निकाला...