बोकारो, दिसम्बर 19 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के पोखन्ना में गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जेरका, काशीटांड की ग्रामीण महिलाओं की सभा हुई। अध्यक्षता मुखिया पुर्णचंद महतो ने किया। जिसमें गांव में नशा पर पूरी तरह से रोक के साथ पाबंदी लगाने को लेकर सख्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अवैध शराब बेचने वालों के साथ सेवन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया गया। महिलाओं ने कहा कि इससे घर-परिवार टूटने के साथ लोग दिगभ्रमित होने लगे है। अच्छे घरों से होने के बावजूद नशे की लत से बच्चें गलत काम में जाने का डर बना रहता है। इसको लेकर सभी महिलाओं न एकजुटता के साथ नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया। अवसर पर हिरालाल महतो, लुसाराम महतो, रब्ती देवी, समया महतो, शिवानी देवी, नुनीवाला देवी, मनीका देवी सहित ...