पौड़ी, सितम्बर 29 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के गांव हलूणी में रविवार हुए गुलदार के हमले के बाद आस-पास के गांवों में भी गुलदार की दहशत बनी हुई है। रविवार को अपनी मां और अन्य महिलाओं के साथ घास लेने गई युवती पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने यहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की टीम ने यहां का दौरा कर गश्त भी की है। एसडीओ गढ़वाल वन प्रभाग लक्की शाह ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद टीम यहां गश्त कर रही है। टीम गुलदार पर नजर बनाएं हुए है। साथ ही यहां पिंजरा लगाने को लेकर भी परमिशन ली जा रही है। स्थानीय लोगों को गुलदार से सतर्क रहने को कहा गया है। कहा है कि जंगल में भी घास लेने के काफी दून न जाए और अकेले भी नहीं। शाम के समय छोटे बच्चों को भी घर से बाहर न छोड़ा जाए...