गुमला, जनवरी 20 -- कामडारा, प्रतिनिधि। पोकला गेट रेलवे फाटक पर 21 जनवरी की रात से मरम्मत व ओवरहॉलिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कुल 10 घंटे तक आवागमन बाधित रहेगा। इस दौरान रेलवे फाटक से सभी छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गोविंदपुर रोड (रेलपथ) के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता दिलीप कुमार दिवाकर ने मंगलवार को कामडारा थाना में आवेदन सौंपते हुए बताया कि 21 जनवरी की रात लगभग 8 बजे से 22 जनवरी की सुबह 6 बजे तक समपार फाटक संख्या एचबी-36, उपरिकर्षण पोल संख्या 487/27-30 के बीच पोकला स्टेशन के निकट पोकला गेट रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।मरम्मत कार्य के दौरान खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कामडारा पुलिस से सहयोग की मांग की गई है। इसके अलावा दक्षिण सहायक मंडल अभियं...