नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बात जब घर की सफाई की होती है तो बिना पानी, उसकी कल्पना करना तक मुश्किल होने लगता है। आमतौर पर घर की सफाई का मतलब बाल्टियां भर-भरकर पानी और गीले पोंछे की मशक्कत समझा जाता है। गीला पोंछा कई बार नमी और सीलन छोड़ देता है जो बैक्टीरिया को पनपने का मौका देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं, घर की सफाई और फर्श चमकाने के लिए लगाए जाने वाले पानी के गीले पोंछे अब बीते दिनों की बात हो चुके हैं। आज के जमाने में आप अपने घर को पानी को हाथ लगाए बिना भी साफ, चमकदार और बैक्टीरिया फ्री रख सकते हैं। जी हां, 'वॉटरलेस क्लीनिंग' घर के कोनों को बिना चिपचिपाहट के एक नई ताजगी के साथ चमक भी देता है। आइए जानते हैं कैसे।1. माइक्रोफाइबर मैजिक पानी के बिना सफाई करना चाहती हैं तो माइक्रोफाइबर क्लॉथ सबसे अच्छा उपाय हो सकता है। इसके रेशे धूल के कणों...