उरई, जनवरी 22 -- उरई। रामपुरा में राशन दुकानों पर जनता को काफी इंतजार करना पड़ रहा हैं। पॉस मशीनों में सर्वर न आने से लोगों को लौटना पड़ रहा हैं। सभी सरकारी दुकानों पर पॉस मशीन में सर्वर न आने व राशनकार्ड धारकों के अंगूठे न लगने की समस्या आ रही हैं। जिसके कारण नगर की जनता को राशन की दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। नगर के कमलेश, राजाभैया, विपिन, अल्ताफ, खुर्शीद आदि ने बताया कि तीन दिनों से राशन की दुकानों पर काफी भीड़ लग रही हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण मशीन में नेटवर्क न आना है। प्रशासन को इसका कोई न कोई उपाय निकलना चाहिए। जिससे गरीब जनता को समय से राशन मिल सके तथा वो अपनी मजदूरी पर भी समय से जा सकें। आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस माह राशन वितरण नेटवर्क की समस्या आ रही हैं। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया हैं तथा...