प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। भारत सरकार के स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत यूनिसेफ की ओर से सेल्फ एस्टीम प्रोजेक्ट के माध्यम से पॉवर एंजेल व मीना मंच के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सुगमकर्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला सभी ब्लॉकों में होगी। बीएसए देवब्रत सिंह ने बताया कि प्रयागराज के अच्छे विद्यालयों जिनमें मीना मंच तथा पावर एंजेल की गतिविधियों का बेहतर तथा प्रभावी संचालन किया जाएगा, उन विद्यालयों में इस बार यूनिसेफ की टीम भ्रमण करने जाएगी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संतोष तिवारी ने बताया कि शत्रुंजय शर्मा, अतुल कुमार जायसवाल, श्वेता सिंह, आभा रानी, श्वेता निर्मल और रमेन्द्र सक्सेना को सभी ब्लॉक में प्रशिक्षण के लिए आदेश जारी किया गया है। जनपद स्तर की कार्यशाला व सम्मान समारोह में अच्छा कार्य करने वाली पॉवर एंजे...