शाहजहांपुर, मई 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जीरो पॉवर्टी योजना के लाभार्थियों को वरीयता से ऋण दिया जाएगा। यह जानकारी सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने दी। सीडीओ ने बताया कि योजना के अंतर्गत 31 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में आवेदन लिए जाएंगे। लाभ पाने के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल तथा आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योजना में 25 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान की सुविधा भी है। ऋण चार वर्ष तक ब्याज रहित रहेगा, और उसके बाद 10 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। आवेदनकर्ता को आधार, पैन, बैंक पासबुक व शैक्षिक प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। यह योजना मैन्यूफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के लिए है, ट्रेडिंग शामिल नहीं है। जिले में 1700 युवाओं को इसका लाभ मिलना है, जिसमें अब तक 1100 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ...