मोतिहारी, जुलाई 15 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मोतिहारी शहर में सिंगल यूज पॉलीथिन पर पाबंदी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। यहां के बाजार, दुकान व सड़कों पर सजनेवाले सब्जी बाजार धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर निगम व जिला प्रशासन की उदासीनता, जागरूकता की कमी व सख्ती के अभाव में प्लास्टिक का जहर पूरे शहर में तेजी से फैल रहा है। प्रशासन को इस पर पाबंदी के लिए सख्त होना चाहिए। रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन के अध्यक्ष राजीव कुमार राजू, देवप्रिय मुखर्जी, अरुण कुमार अरोड़ा, गौरव तिवारी, अरविंद कुमार, आदित्य कुमार सिंह, प्रशांत गुप्ता उर्फ पिंचू आदि ने बताया कि भले ही केंद्र और राज्य सरकारें पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। मोतिहारी शहर में गली-मोहल्लों से लेकर बाजार...