बक्सर, जनवरी 23 -- पेज पांच के लिए ----- निर्णय डुमरांव नप पॉलीथिन बिक्री करने और उसके उपयोग करने वालों पर कसेगा शिकंजा नगर परिषद के ईओ ने स्वच्छता पदाधिकारी को अभियान चलाने का दिया है आदेश डुमरांव, निज संवाददाता। शहर को स्वच्छ रखने के लिए पॉलीथिन की बिक्री करने और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए नगर प्रशासन गंभीर हो गया है। इसको लेकर नप के ईओ राहुलधर दूबे ने स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन को निर्देश दिया है कि शहर से पॉलीथिन की बिक्री और उसके उपयोग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही ग्राहकों को समझाया जाए कि पॉलीथिन क्यों नुकसानदेह है। महत्वपूर्ण है कि पिछले बुधवार को शहर के बाजारों में इसको लेकर छापेमारी हुई थी, बावजूद पॉलीथिन के इस्तेमाल करने की प्रथा पर अंकुश नहीं लग पाया। डुमरांव बाजार में पॉलीथिन की बिक्री करने वाले काफी संख्या...