लखनऊ, नवम्बर 4 -- सूबे के पॉलीटेक्नीक फार्मेसी संस्थानों में चौथी काउंसलिंग के बाद 55659 सीट खाली हैं। अभी तक सिर्फ 64293 अभ्यर्थियों ने दाखिले लिये हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने बची सीटें भरने के लिये मंगलवार से पांचवे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से संस्थानों की एनओसी प्रक्रिया में देरी और कोर्ट में मामला जाने की वजह से फार्मेसी की काउंसलिंग काफी देर से शुरू हुई। एक वर्ष खराब होने की वजह से अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में संचालित फार्मेसी पाठ्क्रमों में दाखिल ले लिया है। प्रावधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश में तीन राजकीय, दो एडेड व छह अल्पसंख्यक और 1808 फार्मेसी संस्थान संचालित हो रहे हैं। 1819 पॉलिटेक्निक फार्मेसी संस्थानों में 119952 सीट हैं। प्रा...