मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में शनिवार को विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार मौजूद रहे। टीम ने कॉलेज की कक्षाओं से लेकर लैब तक का निरीक्षण किया। कॉलेज के डॉ. वीरेंद्र कुमार और डॉ. अरविंद कुमार ने भी विभाग की टीम को कॉलेज के बारे में जानकारी दी। टीम ने कहा कि शिक्षकों से बात की और उनके सुझाव लिये। टीम ने कहा कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में बदला जायेगा। कक्षाओं में छात्रों के लिए व्हाइट बोर्ड लगाये जायेंगे। टीम ने कहा कि कॉलेज में जल्द हॉस्टल शुरू किया जायेगा। हॉस्टल परिसर को भी वाई-फाई से लैस किया जायेगा। टीम ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लैब का भी निरीक्षण किया। टीम ने कहा कि कॉलेज ...