लखनऊ, मई 28 -- पॉलीटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पांच से 13 जून के बीच होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने मंगलवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में करीब चार लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के बाद प्रश्न, उत्तर विकल्प एवं उत्तर कुंजी मिलान के लिये आपत्तियों में सुधार 13 से 15 जून के बीच होगा। परीक्षा परिणाम की 21 जून जारी होगा। उसके बाद काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...