नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक के शेयर गुरुवार को NSE पर 5% चढ़कर 1,805 रुपये प्रति शेयर के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गए। इन शेयरों में उछाल की वजह कंपनी के तिमाही नतीजे रहे। कंपनी ने सितंबर 2024 की तिमाही (Q2 FY26) के लिए शानदार नतीजे पेश किए। बता दें साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर लगभग 19% गिर चुके हैं, हालांकि पिछले एक साल में ये लगभग 1% के मामूली मुनाफे में हैं। कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 165% बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, परिचालन आय 38% बढ़कर 1,614 करोड़ रुपये हो गई। बीमा कारोबार रहा मुख्य वजह बीमा कारोबार में मजबूत वृद्धि और परिचालन क्षमता में सुधार इस सफलता की प्रमुख वजहें रहीं।बीमा कारोबार का शानदार प्रदर्शन कुल बीमा प्रीमियम 40% बढ़कर 7,605 करो...