फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने पॉलिसी बाजार का कर्मचारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरियाव नगर, रोहतक निवासी युवक से आरोपी ने बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर दो बार 17,644 रुपये लेकर कुल 35,288 रुपये हड़प लिए। जब शिकायतकर्ता को पॉलिसी नहीं मिली तो उसने कंपनी से संपर्क किया और धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने जांच के बाद भारत वर्मा निवासी मॉडल टाउन बहादुरगढ़ को दबोचा। आरोपी बी.ए. पास है और पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...