नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, का. सं.। सरोजिनी नगर पुलिस ने गहनों पर सोने की पॉलिश करने का झांसा देकर महिलाओं से जेवर ठगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष विहार निवासी विनोद प्रसाद साह और नंद नगरी निवासी मोहम्मद सत्तार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों अच्छे कपड़े पहनकर महिलाओं को झांसे में लेते थे। 17 दिसंबर की ई-एफआईआर के बाद जांच में 21 दिसंबर को दोनों को धरदबोचा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...