श्रीनगर, सितम्बर 6 -- हिमालय बचाओ अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर में शनिवार को छात्र -छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। इस दौरान कुल 56 लोग अभियान में शामिल रहे।राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के प्रधानाचार्य एस के वर्मा ने बताया कि हिमालय की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है, हमें पर्यावरण पर पड़ रहे दबाव को कम करना होगा, जिससे हमारी प्रकृति सुंदर और स्वच्छ रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...