आदित्यपुर, जनवरी 22 -- पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान चांडिल। भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक राष्ट्र, एक चुनाव जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला कार्यक्रम प्रभारी और भाजयुमो जिला मंत्री आकाश महतो के नेतृत्व में बुधवार को चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं और छात्रों के बीच एक राष्ट्र-एक चुनाव से होने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। आकाश महतो ने बताया कि एक साथ चुनाव होने से देश में समय, धन और प्रशासनिक संसाधनों की बचत होगी। साथ ही विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के नवीन महंती, अभिषेक राम, मिथुन रुहिदास, राहुल पांडेय, आयुष पांडेय, आदित्य पटेल सहित कार्यकर्ता एवं कॉलेज के छात्र उप...