मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पॉलिटेक्निक कॉलेजों की प्रमंडलस्तरीय 'उमंग-2026' प्रतियोगिता मोतिहारी में होगी। 16 से 20 जनवरी तक यह आयोजन होगा। मुजफ्फरपुर समेत वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया जिले इसमें भाग लेंगे। इस आयोजन को खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 'उमंग-2026' नाम दिया गया है। इसमें खेल, साहित्यिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। राजकीय पॉलिटेक्निक नयाटोला के नोडल पदाधिकारी डॉ. नैयर होदा व प्रो. अरविंद कुमार ने बताया कि उद्घाटन के बाद वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम व अन्य प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। पहले दिन दोपहर बाद कहानी लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी होंगी। 17 जनवरी को खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्विज, वाद-विवाद-ग्रुप डिस्कशन और एक्सटेम्पोर ...